लंबे समय से स्कूल से नदारद थे गुरूजी, बेसिक ने तीन को किया निलंबित
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं एक शिक्षक का वेतन रोकने का आदेश दिया है। अफसर की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
मरदह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देऊपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में स्कूल से अनुपस्थित मिले। वहीं निरीक्षण के दौरान कोई अभिलेख नहीं मिले। आश्चर्य की बात है कि शिक्षक पंकज कुमार राय हाजिरी बनाकर नदारद रहे। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता अशोक कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पंकज कुमार राय का वेतन रोकने का आदेश दिए।
इसके अलावा ताहीपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक सुमन सिंह और सहायक अध्यापक उमेश कुमार निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिए। दरअसल, विभाग को काफी दिनों से शिकायत थी कि यह शिक्षक स्कूल जाते नहीं हैं। इसकी सत्यता जांच करने जब बेसिक शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो सही पाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय ताहीपुर परिसर में काफी गंदगी थी, स्कूल का नाम भी नहीं लिखा था। वही रंगाई भी व्हाइट सीमेंट के बजाय चूने से कराया गया था।
बताया कि मौजूद लोगों से पूछा गया तो पता चला कि कभी कभी प्रधानाध्यापक स्कूल आती है। इसी तरह देऊपुर प्रधानाध्यापक की भी शिकायत वहां के लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ जो शिक्षक खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।