ट्यूमर आपरेशन के बीस घंटे बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
जनसंदेश न्यूज
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के पत्ता कंपनी के पास स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला के पेट में दर्द की शिकायत पर आपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होते ही मौका देख सभी स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के मेदनीखाड़ गांव निवासी शंकर राम ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी राधिका को गुरुवार की सुबह एकाएक पेट दर्द उठा तो वह कस्बा दुद्घी में संचालित अस्पताल ले आया।
यहां के चिकित्सक पेट में ट्यूमर होने की बात कह अपरेशन करने की बात कही और 83 हजार रुपये खर्च बताया। उन्होंने 40 हजार जमा कराकर गुरुवार की रात 10 बजे अपरेशन कर दिया गया। शुक्रवार की शाम पांच बजे उसकी पत्नी की सांस टूट गयी। पीड़ित पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। किसी तरह से पैसे की जुगाड़ कर अपरेशन करवाया, पैसा भी लग गया और पत्नी की मौत भी हो गयी। बताया कि उसके दो लड़के दो लड़कियां है।
घटना को देख अस्पताल पर तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। उधर शनिवार को पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अस्पताल के संचालक व चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कस्बा स्थित मेट्रो हास्पिटल में आपरेशन के बाद विवाहिता के मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति शंकर राम के तहरीर पर अस्पताल संचालक समेत घटना में लिप्त चिकित्सकों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।