प्रजापति समाज ने बुलंद किया नारा, टिकट नहीं तो वोट नहीं



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। हमारा समाज शिक्षा, चिकित्सा और राजनीति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में हमारा समाज सरकार बनाने और गिराने में अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगा। उक्त बातें रविवार को प्रजापति स्वाभीमान एकता मंच द्वारा रामनगर स्थित एक निजी लॉन में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति ने कही। इस गोष्ठी में पूर्वांचल प्रजापति समाज के कई संगठनों ने हिस्सा लिया और टिकट नहीं तो वोट नही का नारा बुलंद किया।

विशिष्ट अतिथि सीएल निराला ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को एक मंच आना होगा और सरकार के समक्ष अपनी अहमियत को जताना होगा, तब जाकर पार्टियां हमारी शक्ति को पहचानेंगी।  युवा समाजसेवी राजआसरे प्रजापति ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने की अपील की और कहा कि आने वाले समय में निश्चित ही हम अग्रणी भूमिका में होंगे। 

इस मौके पर रुद्रेश प्रजापति, अरविंद प्रजापति, चेखुर प्रजापति, पुनवासी प्रजापति, गणेश प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति, डॉ. अनिल प्रजापति, कृपा शंकर प्रजापति, आयुष प्रजापति, मीना चक्रवाल, कमलकांत प्रजापति, कृपाशंकर प्रजापति, रामगोविंद प्रजापति, अरविंद चक्रवाल, सत्यदेव प्रजापति, सुनील प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, संत कुमार प्रजापति, राहुल प्रजापति, वीरेन्द्र, आयुष सहित अन्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार