महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, चर्चा का विषय, जच्चा-बच्चा स्वस्थ



जनसंदेश न्यूज़

फरिहा (आजमगढ़)। निजामाबद तहसील क्षेत्र के ईश्वरपुर तिलहुआ निवासी एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के बाद तीनों बच्चे व महिला स्वस्थ्य हैं। प्रसव के बाद महिला हास्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर चली गयी। 

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ईश्वरपुर तिलहुआ गांव में ईश्वर का करिश्मा, एक औरत ने तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला व तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर तिलहुआ गांव निवासिनी आरती पत्नी रामबृक्ष को प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हो गयी। परिवार के लोगों ने आनन फानन में वाहन से महिला को लेकर फरिहा क्षेत्र में स्थित फैजी नर्सिंग होम पहुंची। यह नर्सिंग होम नॉर्मल डिलीवरी के लिए क्षेत्र में चर्चित है। फरिहा चैक पर स्थित फैजी नर्सिंग होम की महिला डॉ नाहिद तबस्सुम की देखरेख में उसके यहां बीती रात आरती ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसव के बाद महिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चली गयी। एक साथ तीन बच्चे जिसमें 2 पुत्र 1 पुत्री है। बच्चों को पाकर घरवाले काफी खुश हैं, महिला के पास एक 3 वर्ष की बच्ची भी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो