ट्रक के धक्के से प्रयागराज में सिपाही की मौत, सिपाही के मौत के बाद मचा कोहराम



अजय सिंह उर्फ राजू

दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के फूली गांव निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात अभिमन्यु यादव (43) की बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान थाना घूरपुर प्रयागराज में दुर्घटना से मृत्यु हो गई।

फूली गांव निवासी अभिमन्यु यादव पुत्र शेषनाथ यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर थाना घूरपुर जिला प्रयागराज में तैनात थे। बुधवार को सुबह वह थाने से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारते हुए सिपाही को भी टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए आनन-फानन में थाने के लोगों ने उन्हें पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृत सिपाही अभिमन्यु यादव 1997 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे वह शेषनाथ यादव के दो पुत्रों में सबसे बड़े थे। मृतक के पिता खुद आर्मी से रिटायर हैं और उन का छोटा भाई भी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। मृतक सिपाही की पत्नी निशा यादव और दो बच्चे पुत्री रिया 5 वर्ष और पुत्र शेरू 2 वर्ष है। परिवार जनों ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह तक शव पैतृक गांव फूली पहुंचने की संभावना है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार