भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित चैबीस गिरफ्तार, बिना अनुमति अम्बेडकर प्रतिमा रखने का मामला
जनसन्देश न्यूज
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के उमरहा गाँव में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों पर औराई थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को औराई पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सौरभ और महामंत्री साहब सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया।
उमरहा गाँव के क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार वर्मा पुत्र दान बहादुर वर्मा द्वारा औराई थाने पर लिखित शिकायत की गई कि, ग्राम सभा उमरहा में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के अंबेडकर प्रतिमा को गांव के विनोद गौतम पुत्र हरिराम गौतम तथा गांव के अन्य लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। लेखपाल की शिकायत पर थाना औराई पर असँ 8ध्21 धारा 447 भादवि व 2ध्3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग विनोद कुमार आदि 26 व्यक्ति नामजद व कुछ लोग नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि चैबीस नामजद आरोपियों की गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।