फिरौती के लिए अबोध का अपरहण, सात लाख रुपये की मांग



जनसंदेश न्यूज़

शाहगंज/जौनपुर। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप कोचिंग पढ़ने आये बालक का अज्ञात बदमाशों ने अपरहण कर लिया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हैं। 

आजमगढ़ जनपद के खंजहापुर गांव निवासी लैब टेक्निशियन दीप चन्द्र यादव ने अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप दो वर्ष पूर्व घर बनवा रखा है। शनिवार सुबह दस बजे सात वर्षीय अबोध अभिषेक अपने घर में निकल सौ मीटर दूर स्थित कलावती निवास में कोचिंग जा रहा था। बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने बच्चे का अपरहण कर लिया। फिलहाल जब बच्चा घंटों बाद घर नहीं पहुंचा तब मां प्रियंका यादव सेंटर पहुंची। 

जहां बताया गया कि बच्चा आज आया ही नहीं। तब उन्होंने ने परिजनों को सूचना दी। लगभग तीन बजे अज्ञात नम्बर से फिरौती के रकम सात लाख रुपये की मांग की गई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी ।फिलहाल सूचना पर सीओ अंकित कुमार प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुचें। मौके पर एसपी सिटी संजय कुमार भी पहुंच चुके हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा