सोनभद्र के इस क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कोओं के मरने से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज

डाला (सोनभद्र)। स्थानीय नगर के आसपास इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा कौओं की मौत हो गई है। बर्ड फ्लू से कौओं के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि किन कारणों से कौओं की मौत हुई इसका खुलासा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

बुधवार को डाला चढाई, चूड़ी गली, बाड़ी व चैकी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के पास एक-एक कर लगभग आधा दर्जन कौए मृत हालत में मिले। कौओं की अचानक मौत की सूचना से लोगों के मन में वर्ड फ्लू होने की आशंका फैल गई है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह में अचानक कौए की मौतों से तरह-तरह का चर्चा बना हुआ है। डाला चढाई स्थित अरुण सिंह बताते हैं कि उनके घर के पास ही अचानक कौए की मौत हो गई। 

संजय व राजेश ने बताया कि चैकी परिसर में मंदिर के पास एक कौआ मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसके चलते लोगों के बीच भयावह की स्थिति बनी हुई है। लोग बता रहे हैं कि कौए की मौत होने से लग रहा है कि बर्ड फ्लू तो नहीं आ गया। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा द्वारा टीम भेजकर दिखवाने की बात कही गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने कहा की कौओं के मरने की जानकारी मिल रही है। वर्ड फ्लू मुर्गा समेत अन्य पक्षियों में भी पाया जाता है। अगर ऐसा होता तो अन्य पक्षी भी मरते हैं, फिलहाल जांच की जाएगी। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने मरे हुए कौओं को छूने से परहेज करने की सलाह दी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार