प्रधान ने गुर्गो के साथ पेट्रोल पंप पर की दबंगई, लूटा डीवीआर



अजय सिंह उर्फ राजू

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सोनहरा मोड़ स्थित विकायल फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम अपने 25 से 30 गुर्गो के साथ पहुंचे ग्राम प्रधान ने दबंगई करते हुए पेट्रोल पंप पर लगा डीवीआर लूट ले गया। जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष लेकिन उसके पहले कुछ फरार हो गये। शेष बचे दबंगों को पुलिस थाने लेकर आयी जिसमे पांच के खिलाफ कारवाई की। 

पेट्रोल पंप संचालक मोतीलाल ने बताया कि मंगलवार की शाम 6.00 बजे मऊ जनपद के पचिस्ता गांव का प्रधान प्रेमचंद दाह संस्कार कर गाजीपुर से वापस आ रहा था। वह शराब के नशे में था पेट्रोल पंप से तेल लिया तथा मशीन के बगल में ही पेशाब करने लगा। जब सेल्समैन ने इसके लिए मना किया तो वह उससे उलझ गया लोगों के बीच बचाव करने पर अपने घर वापस चला गया। ढाई घंटे बाद अपने 25 से 30 लाठी डंडे व स्टीक चेन तथा राड से लैस गुर्गो के साथ तीन चार पहिया वाहनों पर सवार लोग उसके पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सेल्समैन को खोजने लगे। 

जब पेट्रोल पंप मालिक मोतीलाल ने समझा कर हटाना चाहा तो सभी उसके ऑफिस में घुसकर गाली-गलौज करते हुए डीवीआर नोच लिया। उसी समय दुल्लहपुर थाने का एक होमगार्ड जो अपने गाड़ी में तेल लेने आया था। वह इस घटना को देखकर एस ओ पन्ने लाल को सूचित किया। तत्काल मौके पर पहुंचकर दो चार पहिया के दर्जन भर लोगों को थाने लाये। जिसमें 5 लोगों के खिलाफ 151 में चालान कर दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार