दबंगों ने महिला को जमकर पीटा, केस करने पर जान से माने की दी धमकी



गहमर/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मनीया गांव में दबंगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा मे कराया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। 

गांव मनीया निवासी रीमा देवी ने कोतवाली में दिए तहरीर में बताया कि शनिवार की शाम अपने घर में मौजूद थी, तभी मेरे ही पड़ोसी हंसा यादव मेरे जमीन में गोबर रखकर जबरदस्ती कब्जा करने लेगे। जब ऐसा करने से मना की तो गाली-गलौज करते हुए मुझे लात-घुसे से मारने पीटने लगे जिससे बुरी तरह घायल हो गई। आवाज देने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया। इसी बीच हंसा यादव के द्वारा इन्हें धमकी दी गई कि थाने में केस किए तो जान से मार देगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार