सात पुलिसकर्मी निलंबित, पांच पुलिस कर्मियों पर मुकदमा, यह है पूरा मामला

कोइरौना थाने का मामला, प्रभारी निरीक्षक सहित एक दर्जन पुलिस आरोपी

फर्जी मुकदमा करने व विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप



शाहनवाज खान

भदोही। चालीस बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने व ट्रक चालक के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने के आरोप में वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग दर्शन की जांच आख्या के आधार पर दो जनवरी को को थाना कोईरौना के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय, उप निरीक्षक रामाशीष,आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा आरक्षी विष्णु सरोज थाना कोईरौना जनपद भदोही को झूठा अभियोग पंजीकृत कराने के कारण इनके विरुद्ध धारा 167, 182, 220 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तथा पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खां को विवेचना में लापरवाही, शिथिलता, तथा उदासीनता बरतने तथा अभियोग पंजीकरण के बाद सही तथ्य को जानने के लिए कोई साक्ष्य संकलन न करने के कारण निलंबित किया गया।   

इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष 12 जुलाई को थाना कोइरौना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री राम आशीष मय हमराही पुलिस आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा आरक्षी विष्णु सरोज द्वारा 40 बंधुआ मजदूरों को अवमुक्त कराया गया था। तथा ट्रक चालक का चालान कर ट्रक नंबर डभ् 15 ळट 6324 को सीज करते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कोईरौना पर मुअ.सं. 101ध्2020 धारा 370 (5) भादवि. का अभियोग झूठे तथ्यों के आधार पर पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खान द्वारा की गई थी। विवेचना में विवेचकों द्वारा सही तथ्यों को उजागर न करते हुए वादी मुकदमा के पक्ष में लापरवाही पूर्ण विवेचना की गई। जिसके कारण दोनों उप निरीक्षकों को निलंबित कर उनके विरुद्ध  प्रारंभिक जांच की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के कारण उप निरीक्षक रामाशीष, आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी विष्णु सरोज, आरक्षी प्रदीप कुमार व गलत पर्यवेक्षण के कारण तत्कालीन थाना प्रभारी संजय कुमार राय के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 01/2021 धारा 167, 182, 220 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

जमानती धाराओं में दर्ज है मुकदमा नहीं होगी गिरफ्तारी

भदोही। कोइरौना थाने में दो जनवरी को सात पुलिसकर्मियों को निलंबित और पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होगी। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि क्राइम के आधार पर जमानतीय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार