बनारस में प्रतिभा को तराशने का काम करेगा ड्रामा स्कूल, एक्टर आकाश ने रखी नींव



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें एक उचित प्लेटफार्म देना और उनके हुनर को निखारना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। आज के दौर में जिस तरह से कंपीटशन बढ़ गया है और हजारों युवाओं को अच्छा मौका नहीं मिल पाता या यूं कहे कि उन्हें एक सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर बनारस में ड्रामा स्कूल की नींव रखने की सोची। यह बातें कई वेब सीरिज से अपनी पहचान बना चुके एक्टर आकाश कपूर ने शुक्रवार को बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल के ओपनिंग के दौरान कहीं। 

सिगरा में महमूरगंज रोड पर खुले इस स्कूल में युवा प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जायेगा। जिसमें विभिन्न वर्गों के एक्टिंग कोर्स के साथ ही वर्कशॉप और प्रशिक्षित अभिनेताओं द्वारा एक्टिंग की बारिकियां सिखाई जायेंगी। आकाश के पिता राजेन्द्र कपूर ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। आकाश ने कहा कि प्रतिभाओं की कद्र हर जगह होती है, बस जरूरत है अपने विश्वास को बनाये रखने और सही दिशा में प्रयास करने की। उन्होंने बताया कि अपार शक्ति खुराना की हेलमेट, वेब सीरिज गैंग बनारस और रॉकी में काम किया है उनके आगे भी कई प्रोजेक्ट है। लेकिन उसके साथ-साथ वें इस स्कूल के माध्यम से युवाओं को एक मंच भी देना चाहते है। उनके इस कार्य में डायरेक्टर डीजे सागर भी साथ हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा