मीरजापुर में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने ही उजाड़ दी भाभी की मांग



जनसंदेश न्यूज़ 

(मीरजापुर)। जनपद में छोटे भाई ने ही पैसे के लेन-देने के विवाद में अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। मामला कछवां थाना क्षेत्र के दियाव गांव का है। जहां एक इट भट्ठे पर भाईलाल उर्फ करिया की हत्या सगे भाई ने धारदार हथियार से कर दी। मृतक की पत्नी ने अपने देवर बबलू के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों के अनुसार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी बात को लेकर शुरू विवाद के दौरान युवक ने चाकुओं से गोद कर बड़े भाई की हत्या कर दी। 

नगीना के अनुसार उसका पति भाईलाल उर्फ करिया वनवासी निवासी रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के अलावा सास, ससुर और आरोपित देवर भी ईंट भट्ठे दियांव गांव में रहकर ईंट पथाई का कार्य करते हैं। आरोप लगाया कि शुक्रवार की देर रात ईंट भठ्ठा स्थित झोपड़ी पर देवर बबलू शराब पीकर आए और मेरे पति के साथ खाना खाने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे। कुछ देर बाद दोनों भाई आपस में मारपीट करने लगे। बताया कि सास के साथ छुड़ाने गई तो हम लोगों को धक्का देकर गिरा दिए। इसके बाद देवर बबलू ने पति को चाकू से सीने और जांघ में हमला कर दिया।  घटना के बाद आरोपित भाग गया।

महिला ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पति करिया को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। वहीं हत्या की शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था और इसी की वजह से हत्या की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार