सुरियावां पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली सफलता हत्या के दो इनामी अपराधी धराएं

अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा ने किया मामलें का अनावरण

वर्ष 2018 में हत्या करने के बाद फरार चल रहे थे दोनों इनामी



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर (भदोही)। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर जनपद के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम व थाना सुरियावां की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हत्या के दो इनामी आरोपियों को गिरप्तार किया है। एसपी रामबदन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानों को विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एसपी के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी भदोही प्रयांक जैन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व सुरियावां पुलिस की टीम ने दस-दस हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोमारू बनवासी व सुरेश जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के कटेवना गाँव के निवासी है। आरोपियों ने 2018 में थाना सुरियावां क्षेत्र के भिखरीरामपुर में राजकीय नलकूप की नाली पर डंगर मुसहर नामक एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। 

दोनों इनामी हैदराबाद जाने की तैयारी कर रहे थे। हैदराबाद जाते समय मतेथू तिराहे से दोनों इनामी आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। सोमारू के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व सुरेश के पास से एक चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजय सिंह, सुरियावां थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन झाँ, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया, नीरज यादव आदि लोग शामिल रहें।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार