यूपी के इस जिले में पैर छूने वाले गिरोह का आतंक, पूरे शहर में बिना खौफ घूम रहे हैं बदमाश, सहमें लोग
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मेरठ में एक ऐसे गिरोह का आतंक मचा हुआ है, जो लोगों से आशीर्वाद के बहाने लूट कर भाग जाते है। दरअसल, जिले में पैर छूने वाले गिरोह के आतंक से हर कोई डरा हुआ है। इस गिरोह के सदस्य बाइक और स्कूटी पर पूरे शहर में बिना खौफ के घूमते रहते हैं। इस दौरान जब उन्हें कोई बुजुर्ग अकेले मिलता है, तो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बहाने वह उनका कीमती सामान लूट लेते हैं। इस गिरोह का आतंक ऐसा है कि वें एक ही दिन में तीन वारदातों को अंजाम दिये।
पूर्व सीएमएस अशोक शर्मा को जब इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट नौचंदी थाने में करवाई। अपनी शिकायत में अशोक शर्मा ने बताया कि वे अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो युवक स्कूटी से उनके पास पहुंचे. युवकों ने पहले उनके पैर छुए इसके बाद नमस्ते की। इतने में एक युवक ने उनको अपनी बातों में उलझाया और उनके हाथ से कीमती अंगूठी गायब कर दी। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए.
उन्होंने थाना नौचंदी में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह का एक मामला कुछ घंटों के बाद थाना गंगानगर क्षेत्र में भी सामने आया। जहां पर युवकों ने एक बुजुर्ग के पैर छुए और फिर उनके हाथ से घड़ी उतरवा ली। इस तरह की घटनाओं से बुजुर्ग काफी सहमें हुए हैं और वें घर से बाहर निकलने में डर रहे है।