ईसाइयों के धर्मगुरू ने एक बार फिर हाॅट माॅडल की फोटो इंस्टाग्राम पर की लाइक, चर्चाओं का बाजार गर्म



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। ईसाइयों के धर्मगुरू माने जाने वाले पोप फ्रांसिस एक बार फिर चर्चा में है। इस बार एक मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइक करना वजह बना है। इससे पोप फ्रांसिस पर फिर इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्स रेटेड मॉडल की तस्वीर लाइक करने का आरोप लगा है।

इंस्टाग्राम पर मारगॉट फॉक्स नाम की मॉडल ने दावा किया है कि पोप फ्रांसिस ने उनकी तस्वीर को लाइक किया है। अपनी बात को साबित करने के लिए मॉडल ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले भी पोप फ्रांसिस के आधिकारिक अकाउंट से एक बिकनी मॉडल की तस्वीर लाइक की गई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

काले रंग का स्विमसूट पहने मॉडल मारगॉट ने ट्वीट कर लिखा, श्पोप ने मेरी तस्वीर लाइक की है, जिसका मतलब है कि मैं स्वर्ग जा रही हूं।श् मॉडल ने पोप के वेरिफाइड अकाउंट की तस्वीर भी जारी की है। मॉडल के दावे के बाद से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। काफी लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं।

एक महीने के अंदर ही यह दूसरी घटना है जब पोप फ्रांसिस के अकाउंट से इस तरह की फोटो लाइक की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन की घटना को लेकर इंस्टाग्राम से स्पष्टीकरण की मांग की है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस तस्वीर को कब लाइक किया गया था। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार