घात लगाये बदमाशों ने बोला हमला, लाठी-डंडे और राड से मारकर की सरेराह हत्या, हड़कंप



अमित राय

आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में जगदीश यादव की निर्मम हत्या के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गयी है। वहीं बड़े भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है। 

तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी जगदीश यादव ट्रेलर लेकर जैसे ही गांव पहुंचा और बाजार से सामान खरीदकर घर जाने लगा पहले से घात लगाये हमलावरों ने उसे लाठी डण्डों व लोहे की राड से मारकर निर्मम हत्या कर थी। हत्या के बाद पूरे गांव में जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। जगदीश की हत्या के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके तलाश में जुट गयी है। हमलावरों की तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी भी की सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है।

अल्लीपुर बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

आजमगढ़।  जगदीश यादव की हत्या के बाद अल्लीपुर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा बाजार की सभी दुकाने बंद रही।  हर चट्टी चैराहों पर जगदीश की हत्या क्यों हुई इस बात को लेकर लोग चर्चा करते रहे। जगदीश की निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है।

गांव व बाजार में तैनात रही पुलिस

आजमगढ़।  जगदीश यादव की निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों के बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। बाजार से घर जा रहे जगदीश को जिस तरह से हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। उससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

भाई हरिकेश की तहरीर पर तीन नामजद

आजमगढ़।  जगदीश की हत्या के मामले में असके बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी है। जगदीश की हत्या की पीछे पुरानी रंजीश बतायी जा रही है। इसके कुछ वर्ष पहले जगदीश के भाई की भी हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने बड़े भाई की तहरीर पर गुड्डू, सतीश, मंगला पुत्र केदार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार