भदोही में मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश
जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर (भदोही)। कोइरौना थानाक्षेत्र के सदाशिवपट्टी गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का शव बगीचे में लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त गांव निवासी बच्चन श्रीवास्तव (30) का शव बगीचे में पेड़ से लटकता देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी।
कोइरौना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से बच्चन मानसिक रोग से पीड़ित था। उसका इलाज भी कराया जा रहा था। बुधवार की देर रात वह परिवार के लोगों को बिना बताए बगीचे की ओर चला गया। सुबह शौच आदि के लिए गए ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर पड़ी तो वह फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।