भदोही में अराजक तत्वों ने तोड़ा धार्मिक स्थल, तनावपूर्ण माहौल में पहुंची फोर्स
जनसन्देश न्यूज
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के औराई रोड पर सरोई दुलमदासपुर में स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ अराजक तत्वों ने बीती रात तोड़फोड़ कर दी थी। धार्मिक स्थल पर तोड़ फोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी भदोही योगेंद्र साहू, क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, कोतवाल सदानंद सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। कोतवाल ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और तुरंत मिस्त्री बुलवाकर टूटे हुए धर्मस्थल को जुड़वाना शुरू कर दिया।
लोगों का आश्वस्त किया कि पहले से अच्छी तरीके से बनवाकर दिया जाएगा। सर्रोई निवासी मुजावर अफसर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह रात में घर चले गए थे। रात में किसी वक्त कोई अराजक तत्व ने तोड़फोड़ की है। उसको मैने देखा नहीं है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास यादव, समाजसेवी पप्पू तिवारी मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाया। दुलमदासपुर के प्रधान प्रतिनिध राजेश सरोज ने प्रभारी निरीक्षक भदोही को लिखित तहरीर दी। इस मौके पर रमाशंकर पांडेय, मोहम्मद अफसर, सलामत आदि लोग मौजूद रहें।