कबीर मठ के विकास के लिए प्रपोजल तैयार, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा जन्मस्थली
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लहरतारा स्थित कबीर जन्मस्थली को शासन ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर सीएम ने पर्यटन केन्द्रों को विकास के लिए प्रपोजल तैयार करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया था।
प्राप्त निर्देश पर पर्यटन विभाग के जेई ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने संत कबीर दास जी की जन्मस्थली पुराना कबीर मठ का निरीक्षण किया और उसके विकास का प्रपोजल तैयार करके शासन को भेज दिया।
इस दौरान उनके साथ कबीर प्राक्टय स्थली के प्रबंधक सन्त गोविन्द दास शास्त्री ने संत कबीर जी के प्राक्टय स्थली का निरीक्षण कराकर पूरे परिसर के जेई ओम प्रकाश को घुमाकर बताया कि क्या किस तरह से परिसर को विकास किया जाय।