खंड शिक्षक के बाद स्नातक चुनाव भी हारी भाजपा, सपा के आशुतोष सिन्हा ने रिकार्ड मतों से जीता चुनाव



जनसंदेश न्यूज़ 

वाराणसी। विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उसको ही गढ़ में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। खंड शिक्षक चुनाव हारने के बाद भाजपा खंड स्नातक का चुनाव भी नहीं जीत पाई। यहां भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा रिकार्ड मतों से जीत गये।

22वें चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को कुल 26535 मत मिले हैं। इसके अलावा भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं। अंतिम चरण में भी समाजवादी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 3850  मत से हरा दिया है।  

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतों की गणना समाप्त हो चुकी है। 22 राउंड की गणना के बाद सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा 3850 मतों से आगे हैं। राज्य चुनाव आयोग को मतगणना से सम्बंधित सभी दस्तावेज भेज दिए गए हैं। कुछ ही देर बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी।

आपको बता दें कि शुक्रवार को खंड शिक्षक पर भाजपा प्रत्‍याशी चेतनरायण सिंह तीसरे नंबर थे। वहीं सपा के लाल बिहारी यादव ने जीत हासिल की थी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो