वाराणसी एमएमसी चुनाव के प्रेक्षक आईएएस अजय सिंह का निधन, शुक्रवार की सुबह आया था हार्ट अटैक



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। एमएलसी चुनाव वाराणसी के प्रेक्षक आईएएस अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह चुनाव ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद गंभीर स्थिति में वाराणसी के शुभम हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी गंभीर होती स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अचानक उनकी सांसे थम गई। अंतिम संस्कार मर्णिकाघाट पर शाम 4 बजे होगा। उनका शव सर्किट हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां परिवार के सभी सदस्य पहुंच चुके है। 

शुभम हास्पिटल में वेल्टीनेटर पर रखे गये अजय कुमार को शुक्रवार की शाम ही डॉक्टरों ने जारी की मेडिकल बुलिटेन में उनकी हालत चिंताजनक बताई थी। आइएएस अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आइएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की प्रेक्षक बनायी गयी थीं। पति की गम्भीर हालत के बाद शासन द्वारा उन्हें कन्नौज से हेलीकाप्टर से वाराणसी भेजा गया था।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि आज शाम 4 बजे मणिकर्णिका घाट पर अजय कुमार सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ कि जायेगी। उधर, आइएएस अजय सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ दी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार