गाजीपुर में आरोग्य केंद्र निर्माण में घटिया ईटों का प्रयोग, ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश
रजनीश कुशवाहा
शादियाबाद/गाजीपुर। देवकली ब्लाक के ग्राम पंचायत कुर्बान सराय में बन रहे आरोग्य केन्द्र का निर्माण घटिया मैटेरियल व ईंट से कराया जा रहा है। यह आरोग्य केन्द्र दशकों से जर्जर अवस्था में पड़े मेडवाइफ सेंटर के परिसर में ही बनाया जा रहा है। जिसमे ईंट बिल्कुल ही घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है।
काफी दिनों से जर्जर अवस्था में पड़े मेडवाइफ सेंटर के पुनः निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। लेकिन किसी भी प्रकार की पहल विभाग द्वारा नही की गई। लेकिन उसी परिसर में आरोग्य केन्द्र बनाये जाने के पहल पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया। लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किये जाने पर ग्रामीण पुनः उग्र रवैया अख्तियार करते हुये अपनी नाराजगी जाहिर की।
सीएमओ डॉ जीसी मौर्य से निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो उन्होंने साफ कहा कि मानक के अनुसार निर्माण करना है। आरोग्य केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत पर एमवाईसी प्रभारी डा. एस के सरोज को जांच के लिए आदेश कर दिया गया है।