सौम्या मिस व नवजीत मिस्टर फेयरवेल, एमएसडब्‍ल्‍यू में जूनियर्स व सीनियर्स को दी विदाई



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। सीनियर्स ने जूनियर्स पर खूब प्यार लुटाया, बदले में जूनियर्स ने भी अपने सभी सीनियर्स को शानदार विदाई देते हुए उसे यादगार बना दिया। मौका था महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में फेयरवेल का। जिसमें मिस फेयरवेल सौम्या व मिस्टर फेयरवेल नवजीत बने। विभाग के राजाराम शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 



इस मौके पर पहले छात्रों ने खूब मस्ती की। डांस, क्विज, शायरी के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम हुए, जिसमें एमएसडब्लू के आखिरी सत्र के विद्यार्थियों के साथ जूनियर्स ने भी भाग लिया। लेकिन आखिरी समय आते ही सबकी आंखें नम हो गईं।  जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को यादगार के रूप में एक-एक पौधा देते हुए कहा कि जिस तरह से पेड़ की जितनी अच्छी देखभाल की जाती है, वह उतना ही अच्छा फल देता है, उसी प्रकार आप सीनियर्स के स्नेह व मार्गदर्शन से हमेशा हम जूनियर्स को सही मार्ग दिखाया है।



कुलपति ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की अच्छी व खराब यादों के साथ विदा हो रहे सभी विद्यार्थी घटिया बातों को भूल अच्छी चीजों को संजाये रखें। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. संजय प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. अनिल चौधरी सहित मोनिका, नूतन, काव्या, इकराम, गुंजा, प्रदीप, यशश्वी पाण्‍डेय,  शिवम ,फरीदा, निशिता, श्याम, गोविंद सहित अन्य रहे। संचालन वैशाली व कैफुल ने किया। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार