सोनी सब जल्द लेकर आ रहा है ‘वागले की दुनिया’ नई पीढ़ी नए किस्से
एक बार फिर चलेगा भारत के सबसे पसंदीदा शो का जादू
डाॅ. दिलीप सिंह
मुंबई। भारत का सबसे पसंदीदा शो वागले की दुनिया अब सोनी सब पर नये लुक में वापसी करने के लिए तैयार है। पुरानी यादों को ताजा करते हुए सोनी सब जल्द ही वागले की दुनिया-नई पीढ़ी, नये किस्से लॉन्च करेगा। इस शो में क्लासिक और लोगों के चहेते मिस्टर वागले होंगे और वागले की दुनिया का नया युग दिखाया जाएगा। सुमीत राघवन मिस्टर वागले की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
वागले की दुनिया आज के मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं का उत्सव है, कहानी आगे बढ़ चुकी है और आज के समय में है, जिसमें वागले और उनके परिवार की नई पीढ़ी है। इस सीरीज में मजबूत वैल्यू सिस्टम दिखाया जाएगा और आज के मध्यम-वर्ग की विनम्रतापूर्ण परवरिश, उनके दैनिक जीवन और समस्याओं पर प्रकाश डाला जाएगा। तो वागले की दुनिया के एक नये अध्याय के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि यह परिवार स्क्रीन पर नई कहानी के साथ वापसी कर रहा है।
हम भारत की प्रसिद्ध सिचुएशन कॉमेडीज में से एक को नये लुक में आपके टीवी स्क्रीन पर वापस लाकर रोमांचित हैं। वागले की दुनिया को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, यह शो देश के ज्यादातर लोगों के दिलों में बसा है। यह एक आधुनिक, प्रगतिशील, जटिल और आकांक्षी भारत के परिदृश्य में एक आम आदमी की कहानी है। हमने इस शो को दोबारा तैयार किया है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में इसके सार के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और इस प्रकार यह आज के समय के लिये बिल्कुयल प्रासंगिक है।
वागले की दुनिया एक प्रसिद्ध शो है और सोनी सब के साथ फिर से काम करना अच्छा लग रहा है। मैं और आतिश इस क्लासिक शो को नये लुक और नई प्रासंगिक कहानियों के साथ भारतीय टेलीविजन पर वापस लाने के लिये उत्सुक हैं। हमें सुमीत राघवन में परफेक्ट मिस्टर वागले मिले हैं और हमने मुख्य भूमिका के लिये उन्हें चुना है। हमें यकीन है कि इस शो को भी फिर से वही सराहना और सफलता मिलेगी, जो हमारे द्वारा पहले किए गए अन्यन सहयोगों को मिली है।
सोनी सब और हैट्स आॅफ प्रोडक्शसं के साथ एक बार फिर से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है और वह भी वागले की दुनिया जैसे प्रशंसकों के चहेते क्लासिक को नये अवतार में लाने के लिये। मैं हमेशा से भारतीय टेलीविजन पर अर्थपूर्ण और हल्के-फुल्के अंदाज वाले कंटेन्ट का समर्थक रहा हूँ और सोनी सब इसी के लिये जाना जाता है। एक पसंदीदा किरदार में ढलना और उसे दोहराना बड़ा काम है, लेकिन यह ऐसा काम है, जिसके लिये मैं बहुत उत्सुक हूँ। जब यह शो आता था, तब मैं उसे देखता था और पसंद भी करता था और अब उस मुख्य किरदार को निभाना सचमुच अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि मैं मिस्टर वागले के किरदार की उन बारीकियों को बनाये रखूंगा, जिन्होंने उसे सभी का चहेता बनाया था और अपने इस परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुश कर पाउंगा।