मीरजापुर में पूर्व प्रधान के घर में घुसे चोर, नींद खुली तो पूर्व प्रधान ने की फायरिंग
जनंदेश न्यूज
अदलहाट/मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र के बरेंव गांव के पूर्व प्रधान डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के मकान में शनिवार की रात बारह बजे के बाद छत के रास्ते सीढ़ी से उतर कर आंगन में उतरे चोरों ने घर में सो रहे परिजनों के कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर एक कमरे में रखे दो बक्से को निकाल रहे थे।
कमरे से बक्से को निकालने में खट-खट की आवाज आने पर पुत्र अनुराग एवं पुत्री अनुष्का का नींद खुल गयी। उन्हें घर में चोरों के आने की भनक लग गई। तत्पश्चात उन्होंने घर में सो रहे अपने पिता के मोबाइल पर घर में चोरों के आने की सूचना दी। तत्पश्चात गृह स्वामी जब कमरे से बाहर निकलना चाह रहे थे, तो बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण वें अपने कमरे में ही अपने लाइसेंसी बंदूक से खिड़की के तरफ हवाई फायरिंग किया।
मौका देख कर चोर कमरे से दो बक्से निकाल ले गए। पुत्र अनुराग ने अपने कमरे में लगे हैन्डिल के नट को भीतर से खोलने के बाद, बाहर निकल कर पिता एवं भाई के कमरे का दरवाजा खोला। इतनी देर में चोर बाक्स लेकर घर से चले गये थे। कमरे से बाहर निकलने पर गृहस्वामी ने मकान के बाहर दूसरी हवाई फायरिंग की। तत्पश्चात घटना से पुलिस को अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर वापस चली गई। रात में ही गृहस्वामी, ग्रामीणों को साथ लेकर सिवान में बक्से की तलाश करने लगे। इसी दौरान गांव के उत्तर तरफ सिवान में दोनों वक्से मिले। एक बक्से में रखा पर्श गायब था, जिसमें पांच सौ नकद व एक नथुनी सोने की थी, जिसे चोर उठा ले गए। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।