दुल्हन की हत्या से नहीं उठ सका पर्दा, पूरा परिवार घर छोड़कर फरार, सुहाग की सेज पर पड़ा था शव
फैयाज मंसूरी
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा कस्बे में सुहाग की सेज पर दुल्हन का शव मिलने और दूल्हे के फरार रहने पर मृतका के भाई ने मृतका के पति, ससुर ,जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सभी फरार बताए जा रहे हैं।
मऊआइमा कस्बा नगर पंचायत के मोहल्ला पूरे मियां जी निवासी मोहम्मद खलील के पुत्र नफीस की बारात रविवार को सोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेवाइथ निवासी मोहम्मद नसीम के यहां गयी थी। बताया गया है कि जहां नसीम की बेटी नुजहत बानों के साथ निकाह हुआ। नुजहत दूल्हन बनकर पूरे मियां जी मोहल्ले में शाम को आयी। सोमवार को सुबह नुजहत का शव सुहाग के सेज पर मिला पति नफीस फरार था।
इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मृतका के छोटे भाई अदनान ने मृतका के पति नफीस, ससुर खलील, जेठ रईस पर दहेज में बाइक न मिलने पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सभी फरार हैं। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नुजहत की हत्या पर से पर्दा उठेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दहेज हत्या का एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।