ननिहाल से घर लौटी किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज
सैयदराजा (चंदौली)। क्षेत्र के बरठी कमरौर गांव में शनिवार की सायंकाल पंखे से लटककर 15 वर्षीय किशोरी काजल ने खुदखुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बरठी गांव के दुर्गेश कुमार सिंह की पुत्री काजल सारनाथ वाराणसी में अध्ययन करती थी जो लॉकडाउन के समय से ही घर पर रह रही थी जो विगत 11 दिसम्बर को अपने ननिहाल गयी थी, जो आज दोपहर में ही ननिहाल से घर पहुंची थी जो आज शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे किसी को कारण का पता नहीं लग पाया। पुत्री की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था।