वाराणसी व सोनभद्र समेत राज्य के कई शहरों में प्रचंड शीतलहर का अल्टीमेटम, जानिये जिलों के नाम

 पूर्वांचल के कई जनपदों में नहीं निकलेगी धूप



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूर्वांचल के कई जनपदों में धूप नहीं निकलेगी। उम्मीद है कि सुबह और रात में घना कोहरा छाया रह सकता है।

बीते चौबीस घंटों के दौरान सोनभद्र का चुर्क यूपी का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। सोमवार को वाराणसी और आसपास के इलाकों में दिन में धूप खिली, लेकिन ठिठुरन बनी रही। शाम होते ही ठंड का असर और गहरा गया।

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सोमवार को सुबह व रविवार की रात में घना कोहरा छाया रहा। दोनों अंचलों में शीतलहर का प्रकोप भी बना रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस झांसी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अल्टीमेटम दिया है कि वाराणसी, जौनपुर और सोनभद्र के अलावा फर्रुखाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ,रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर और मऊ में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व मऊ में घना कोहरा छा सकता है।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार