खुशखबरी: बनारस में नए साल से सीएनजी से चलेंगी नौकाएं
प्रदूषण मुक्त काशी के लिए एक और पहल
खिड़किया घाट पर बन रहा है सीएनजी स्टेशन
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव
वाराणसी। प्रदूषण मुक्त काशी की दिशा में एक और पहल करते हुए सीएनजी से नौका संचालन की राह प्रशस्त कर दिया गया है। नए साल से सीएनजी से गंगा में नौका संचालन शुरू हो जाएगा,इसके लिए खिड़किया घाट पर सीएनजी स्टेशन बनाया जा रहा है। पहले फेज में करीब 51 नौकाओं में सीएनजी इंजन लगाया जाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा को हर तरह से प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया है। गेल इंडिया ने कापोर्रेट सोशल रेस्पोंसिबिल्टी प्रोजेक्ट के तहत इस काम का जिम्मा लिया है। लगभग 34 करोड़ के बजट से 17 सौ छोटी और बड़ी नावों में सीएनजी इंजन लगाया जाएगा। छोटी नाव पर करीब 60 से 70 हजार का खर्च आएगा। वहीं बड़ी नाव और बजरा पर लगभग दो लाख या उससे अधिक की लागत लगेगी। बता दें कि लागत का एक छोटा सा भाग नाविकों से भी लिया जाएगा जो कि बहुत कम होगा। इसके साथ ही जिस नाव पर सीएनजी आधारित इंजन लगेगा, उस नाविक से डीजल इंजन वापस ले लिया जाएगा।
गेल इंडिया के उप महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में करीब एक करोड़ की लागत से 51 नौकाओं में सीएनजी इंजन लगाए जाएंगें। इसके लिए घाट पर ही डाटर स्टेशन बन रहा हैं। जेटी पर डिस्पेन्सर भी लग गया है। जो लगभग पंद्रह दिनों में चालू हो जाएगा। नाविकों के लिए नगर निगम सख्त नियम लागू कर रहा है जिसमें लाइसेंस देते समय प्रशासन ये सुनिश्चित कराएगा कि नौकाओं पर रेडियम की पट्टी लगी हो ताकि नौकाएं कम रोशनी में भी दिख सकें और दुर्घटना न हो।
खिड़किया घाट पर बन रहा सीएनजी स्टेशन
खिड़किया घाट पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीएनजी स्टेशन को तैयार किया जा रहा है। नए साल से गंगा में सीएनसी नौकाओं का संचालन शुरू होगा। पहले फेज में करीब 51 नौकाओं में सीएनजी इंजन लगाया जाएगा।