उपवास के पहले भाजपा सांसद और विधायक ने खाये पोहे! वायरल हुआ वीडियो तो दी सफाई



जनसंदेश न्यूज़

हरियाणा। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और विधायक सुभाष सुधा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वे जलपान करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भाजपा सांसद और विधायक ने एसवाईएल के मुद्दे पर रखे गए उपवास से चंद मिनट पहले जमकर जलपान किया। बता दें कि पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक नहर) में लाने की मुहिम के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उपवास रखा था।  

इस संबंध में भाजपा विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान संस्थानम के संस्थापक गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने शनिवार सुबह 10 बजे गीता जयंती के शुभारंभ अवसर गीता जी की पालकी यात्रा का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में बतौर यजमान उन्हें व सांसद नायब सैनी को भी आमंत्रित किया गया था। 



वहीं शनिवार को ही सुबह 10 से शाम चार बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं का एसवाईएल के मुद्दे पर लघु सचिवालय के समक्ष धरना भी रखा गया था। इससे पहले वह और सांसद सैनी गीता जी की पालकी यात्रा में शिरकत करने गीता ज्ञान संस्थानम में पहुंचे थे। इस मौके पर महाराजश्री ने सभी को प्रसाद वितरण किया था। पहले तो इनकार किया मगर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के विशेष आग्रह पर उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर लिया। 

वहीं कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के मुताबिक जिसने भी फोटो और वीडियो वायरल किया है, उसकी मानसिकता पर तरस आता है। उन्होंने कहा कि पालकी यात्रा के बाद स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी ने विशेष आग्रह किया था कि प्रसाद में सुबह के नाश्ते के लिये चाय के साथ पोहा बनाया है। प्रसाद के रूप में उन्होंने इसे ग्रहण किया था। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक लोग हैं। हर जगह जाना होता है। ऐसे में प्रसाद को कैसे इनकार कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार