बनारस में बारात निकलने की चल रही थी तैयारी, इस बीच प्रेमिका ने करवाया दूल्हे को गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती को बनाया था शिकार 



रवि प्रकाश सिंह/सुमित चौहान

वाराणसी। शादी का झांसा देकर किसी दूसरी लड़की से शादी करने चले दुल्हे को पीड़िता ने गिरफ्तार करवा दिया। उसे तब पकड़ा गया जब बारात घर से निकलने वाली थी। लंका पुलिस उसे लेकर थाने आयी। 

मामला शादी का झांसा देकर तीन साल तक संबन्ध बनाने और फिर इनकार कर किसी दूसरी जगह शादी करने को लेकर है। यहां पीड़िता की आगे झांसा देने वाले दूल्हे की एक न चली। पीड़िता की माने तो उसने ऐसा इसलिए किया कि जिससे शादी कर रहा है उसे भी धोखा दे सकता है। 

लंका थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर निवासी महिला ने की माने तो उक्त युवक रिश्तेदारी में आता है। मीरजापुर निवासी युवक उसे तीन साल तक बरगलाता रहा। जब शादी पर अड़ी तो उसने इनकार कर दिया। अचानक से उसका ये व्यवहार देख वह भौचक रह गई। खुद को ठगा महसूस किया। इसके बाद भी उसने मामले को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन जब पता चला कि उसका रिश्ता तय हो गया है बीते दिन बारात जानी है, युवती ने लंका पुलिस से शिकायत की। लंका पुलिस ने कछवां पुलिस की मदद से युवक को शक्तिनगर मीरजापुर से हिरासत में लिया और लंका थाने को सौंपा। यहां मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार