जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। अयोध्या वाराणसी रेलखंड पर अलग अलग स्थान पर दो युवकों की कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। क्षेत्र के उसरहटा गांव स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार को ढंढवारा गांव निवासी 22 वर्षीय आशीष राजभर पुत्र जगदीश राजभर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं ताखा पूरब गांव स्थित चिरैयामोड रेलवे क्रासिंग के समीप एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं आशीष की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।