चकिया बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर, अध्यक्ष श्याम नारायण व महामंत्री सुरेन्द्र मिश्रा निर्वाचित
सुरक्षा की दृष्टि से तीन थानों की पुलिस व पीएसी रही मुस्तैद
वैभव मिश्रा
चकिया/चंदौली। बार सभागार में गुरुवार की सुबह गहमा-गहमी के बीच चकिया बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के चयन के लिए वार्षिक चुनाव संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता श्याम नारायण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवपूजन सिंह को 28 मतों से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर सुरेंद्र मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी प्रभु शरण को 18 मतों से पराजित करते हुए महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए। इसके अलावा बार एसोसिएशन के अन्य पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चकिया, इलिया, बबुरी थानाध्यक्षों के साथ-साथ एक प्लाटून पीएसी मुस्तैद रही ।
कचहरी परिसर में स्थित बार सभागार में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक हुए मतदान में कुल 214 मतों पर 212 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों में मथुरा प्रसाद को 12 मत, शिवपूजन को 85 मत और श्याम नारायण सिंह को 113 मत मिले। वही महामंत्री पद पर प्रभु शरण को 96 और सुरेंद्र कुमार मिश्रा को 114 मत मिले।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार पटनवार, मोहम्मद शाहनवाज खां और प्रमोद सिंह लड्डू, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर कमलेश पाल, कोषाध्यक्ष पद पर फिरोज अहमद पुस्तकालय मंत्री प्रदीप जायसवाल के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अजीत कुमार सिंह, वशिष्ठ नारायण मौर्य, श्रीनिवास वर्मा, विजय बहादुर यादव, दल श्रृंगार, बिंदेश्वरी द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव ,रफीक अहमद, अजय सिंह ,नारायण दास, अनिल कुमार मौर्य और जयप्रकाश सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी में एल्डर कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह, भैया लाल सिंह, बृजराज सिंह रहे।