रिश्वतखोरी के खिलाफ भाषण देने वाले एएसपी को एक घंटे बाद ही एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने रंगेहाथ पकड़ा
जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। राजधानी जयपुर की एंटी करप्शन टीम ने ‘एंटी करप्शन डे’ के दिन बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सवाई माधोपुर एसीबी के एडिशनल एसपी भेरूलाल को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खास बात यह रहा कि गिरफ्तार एसीबी के एएसपी एक घंटा पहले ही रिश्वतघोरी के खिलाफ लंबा चैड़ा भाषण देते हुए रिश्वत लेने वालों के खिलाफ 1064 पर काॅल करने की बात कहीं था और कहा कि जनता के सहयोग से रिश्वतघोरी के खिलाफ जंग जारी रहेगा।
डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएम के निर्देशन में जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर एसीबी के एडिशनल एसपी भेरूलाल द्वारा सवाई माधोपुर डीटीओ महेश चंद से 80 हजार रुपये मंथली रिश्वत ली जाती थी। जिससे परेशान होकर उसने एसीबी मुख्यालय पर शिकायत की।
डीटीओ की शिकायत पर जयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी भेरूलाल को के बंगले पर छापा मारा। जहां उनके सरकारी बंगले पर ही 80 हजार रुपये मंथली ले रहे थे, तभी जयपुर एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।