मीरजापुर में बिजली बकाया होने पर काटा कनेक्शन तो लाइनमैन को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेक्सा खुर्द गांव में शुक्रवार शाम बिजली बकाये को लेकर अपने टीम के साथ गये विद्युतकर्मी के साथ मारपीट प्रकरण में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को बिजली विभाग के अवर अभियंता जगजीवन राम अपने टीम के साथ रेक्सा खुर्द गांव में बिजली बकाये को लेकर अभियान चलाकर गांव में गये हुये थे।
जहां गांव निवासी रंगलाल का लम्बा बकाया होने के चलते विद्युत विच्छेदन करा दिया। जिससे नाराज लोगों ने लौटते समय अवर अभियंता जगजीवन राम को बंधक बना लिया व लाइनमैन सुभाष के साथ मारपीट किया था। जिसमें अवर अभियंता द्वारा मड़िहान थाने पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।
जिस पर पुलिस द्वारा तीन लोगों रंगलाल बिन्द, नेबूलाल बिन्द व प्रमोद कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें जेल भेजा जायेगा।