भदोही में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, दस लाख का माल बरामद, दो गिरफ्तार



जनसन्देश न्यूज

भदोही। शहर कोतवाली पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं, चेकिंग के दौरान भदोही पुलिस ने एक ट्रक नकली सीमेंट बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ प्रयांक जैन ने भदोही कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया।

सीओ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर भदोही कोतवाल सदानन्द सिंह रजपुरा चैराहे पर चेकिंग के दौरान जौनपुर से प्रयागराज जा रहे नकली सीमेंट से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सीओ के मुताबिक ट्रक चालक पुलिस के मांगने पर वाहन का कागजात, जीएसटी का आदेश आदि प्रस्तुत नही कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि ट्रक पर बैठे दूसरा व्यक्ति नारायण सिंह सीमेंट फैक्ट्री के मालिक है, इन्हीं का सीमेंट है। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन में रिलाइटेक सीमेंट के नाम से कंपनी डाल रखे हैं। वर्तमान समय में अल्ट्राटेक सीमेंट की बाजार में डिमांड ज्यादह है। इसीलिए अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां छपवा कर नकली सीमेंट भरकर व्यापार करते हैं। नारायण सिंह ना तो कंपनी द्वारा अधिकृत है, ना ही उनका कोई लाइसेंस है। इस मामले में जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के फजूलहा गांव निवासी चालक दशरथ गौड़, रामपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर सिधवन निवासी नारायण सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार