कुएं में गिरा मासूम, मचा हड़कंप, रेस्क्यू जारी



संजय दुबे

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र के मझवां गांव के पती का पुरा अंतर्गत कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी कछवां पुलिस को दी गई। 

बताया जाता है कि कूएं में गिरने से उम्र लगभग 11 वर्ष के गिरने की सूचना पर थाना प्रभारी कछवां मय पुलिस बल के साथ मौजुद है। फायर बिग्रेड व गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू आपरेशन जारी है। मामले के संदर्भ में कछवां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राय ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार बृजेश मौर्या पुत्र रामविलास मौर्या उम्र 11 वर्ष के कुएं में गिर जाने की सूचना पर बालक की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। ख्

ाबर लिखे जाने तक बालक का पता नहीं चल पाया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि किसी ने उसे कुएं में गिरते हुए नहीं देखा है किंतु लोगों ने पूरी तरह से आशंका जताई है कि बालक कुएं में ही है। जिस संदर्भ में बालक की तलाश हेतु कुएं में मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड व गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वहीं बृजेश के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार