एमएलसी चुनाव में जीत पर झूमे सपाई, खुब बंटी मिठाई, सयुस के चंदौली महासचिव बोले, अब लदने वाले है भाजपा के दिन



जनसंदेश न्यूज़

चकिया, चंदौली। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी लाल बिहारी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां बांटी और विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी।  

शनिवार की शाम युजवन सभा के जिला महासचिव मुश्ताक अहमद खां के नेतृत्व में गांधी पार्क तिराहे व पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्याकर्ता समेत आम जनता में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि यह जीत साबित कर दी है कि प्रदेश में भी अखिलेश की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है। बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं में भी सपा के एमएलसी चुनाव जीतने पर खुशी है कि प्रदेश में भी अखिलेश की सरकार बनी तो रोजगार व नौकरी के भी रास्ते साफ हो जायेंगे। 

कहा कि वर्तमान सरकार पढ़े लिखे युवाओं को न तो रोजगार दे रही है न ही नौकरी, केवल गुमराह करके रखी हुई हैं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि अबकी बार अखिलेश की प्रदेश में सरकार बनना तय है और हम पढ़े लिखे युवा वर्ग जैसे एमएलसी स्नातक के चुनाव में जोर शोर से अपनी भागीदारी निभाई है, उसी तरह प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए दिन रात एक कर देंगे। जिससे युवा पीढ़ी अपने कैरियर को सुधार सके व बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। 

इस दौरान रामकृत एडवोकेट, दशरथ सोनकर, बब्बन यादव, विजय सोनकर, राकेश मोदनवाल, लव सोनकर, अनिल, समसेर मंसुरी, मो. साबान, जावेद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार