कलयुग में दानवीर बनें रामेश्वर सिंह, ठंड से ठिठुरते सैकड़ों असहायों को बांटा कंबल



भारत भूषण त्रिपाठी

इमिलियाचट्टी, मीरजापुर। त्रेता युग में बहुत दानवीर थे लेकिन कलयुग में राजगढ़ विकासखंड के खोराडीह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह भी किसी दानवीर से कम नहीं है और लाखों रुपए खर्च कर प्रतिवर्ष हजारों गरीबों को कंबल बांट रहे हैं। इसके साथ ही अन्य कार्य समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किया जा रहा है। 

रविवार को रामेश्वरम् समाजसेवी संस्था के तत्वाधान मे क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के पंचायत भवन के प्रांगण में पटिहटा एवं खानजादीपुर न्याय पंचायत के लगभग डेढ़ सौ गरीबों को  कम्बल वितरित किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चैकी प्रभारी इमिलियाचट्टी संजय कुमार सिंह ने कहा कि रामेश्वर सिंह का यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान हरिचरन सिंह ने कहा कि इस संस्था द्वारा गरीब बच्चों की शादी कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का भी कार्य किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान बभनी तथा प्रबन्धक  रामेश्वर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में खानजादीपुर व पटिहटा न्याय पंचायत के कुल नौ  ग्राम पंचायतों के 135 विकलांग गरीब असहायों को कम्बल वितरित किया गया।

वहीं संस्था के प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने कहा कम्बल वितरण तो एक बहाना है, जो गरीबो के लिए ये संस्था काम कर रही है। माता पिता तुल्य लोगों के बीच कम्बल वितरण करके जो इन गरीबो से मुझे मिलता है, बहुत से लोगों को नहीं मिलता। क्योंकि इन गरीबों का मुझे आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि यह  संस्था हमेशा गरीबों के लिए काम करती रहेगी। 

कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्र, धनंजय सिंह, दशरथ, अनिल कुमार, सोनू पाठक, दीपू सिहं, रविन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र, धर्मराज यादव, राजेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र त्रिपाठी, बड़ेलाल सिहं, अनिल कुमार, रामकिशुन,अजय चैहान, पंकज सिंह, अजित कुमार, बंशी पटेल, स्वतन्त्र बहादुर, राजेश सोनी, राजकुमार, प्रमोद, निरज, रंजित भुआल, आदि सदस्य एवं कार्यकर्ता तथा न्या. पं. खानजादीपुर के समस्त ग्रा. पं. के समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्वच्छताग्रही एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार