प्रेमिका को दूसरे से चैटिंग करता देख आगबबूला हुए प्रेमी ने उसके घर में लगा दी आग, सिपाही की बहादुरी से बड़ा हादसा......
सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए शाल ओढ़कर सिलेंडर को निकाला, बड़ा हादसा टला
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग में प्रेमिका को दूसरे युवक से बात करते और चैटिंग करते देख प्रेमी इतना आगबबूला हो गया कि उसने प्रेमिका के घर में ही आग लगा दी। वहीं सब इंस्पेक्टर और सिपाही की बहादुरी से दिखाते हुए आग की लपटों के बीच से गैस सिलेंडर निकाला बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा टल गया। दो दमकल की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह उससे चैटिंग करने लगी। इसकी जानकारी चेतराम को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर दोनों में झगड़ा भी कई बार हुआ था। बुधवार को महिला बाहर गई थी। तभी मजदूर चेतराम ने घर में आग लगा दी थी। पड़ोसियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की पर सफल न होने पर दमकल को सूचना दी।
लखनऊ के थाना बाजारखाला अन्तर्गत आग लगने की सूचना पर पीआरवी 0487 के पायलट मो. अतीक ने साहस का परिचय देते हुए भीषण आग के बीच घर में घुसकर सिलिंडर व बुरी तरह से फसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे सिलिंडर फटने व उससे होने वाली क्षति को रोका जा सका।
शॉल ओढ़कर सिपाही ने निकाला सिलेंडर
सिपाही अतीक खान और चैकी इंचार्ज राकेश चैरसिया वहां पहुंचे। कमरे में रखा आग की लपटें निकल रही थीं। सिपाही चेतराम ने लाठी से धक्का मार कर सिलेंडर गिरा दिया। फिर शॉल ओढ़कर कमरे में जाकर सिलेंडर को बाहर लाया। इसके बाद सबने राहत की सांस ली। घर के बाहर मोहल्ले में खड़े लोगों ने सांस ली।