सीएम योगी के मुंबई दौरे से टेंशन में शिवसेना, मनसे और कांग्रेस, किसी ने कहा ठग तो किसी ने दी धमकी, यूपी को बताया दरिद्र राज्य, पढें......



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। सीएम योगी की मुंबई यात्रा को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कांग्रेस, एनसीपी व अन्य दलों ने इसका विरोध जताया। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के नेताओं द्वारा लगातार शब्दों के तीर चलाये जा रहे है। दूसरी तरफ राज ठाकरे ने भी सीएम योगी के मुंबई यात्रा पर ऐतराज जताते हुए मुंबई में कई जगह पोस्टर लगाये हुए है। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में फिल्म में सिटी निर्माण को अति गंभीर है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 1000 एकड़ जमीन भी आवंटित कर चुके है। अब फिल्म सिटी निर्माण की बारिकियों तथा उसकी जरूरतों को समझने के लिए वें मुंबई गये हुए है। जिसको लेकर शिवसेना सहित महाराष्ट्र अन्य घटक दल टेंशन में आ गये है। 

किसने क्या कहा?

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना कहा था, ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।’

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?

एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन ये समझ लेना की 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे। बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं कर सकता।

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ, मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं, उसके बाहर मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए। इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया। मनसे ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ठग कहा। 

मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है, ‘दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को यूपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने है।’ पोस्टर में यह भी लिखा है, ‘कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग।’

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने योगी के मुंबई दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं अच्छी बात है, लेकिन यह समझ लेना कि 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा। लोग दूसरे राज्यों में चले जाएंगे। मलिक ने कहा कि कोई भी बॉलीवुड के दर्जे को खत्म नहीं कर सकता है।

वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है। उन्होंने कहा ‘बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है।’ निरुपम ने कहा ‘सिनेमा के दीवानों ने इस दुनिया को बड़ी मेहनत से बसाया है, यह प्रक्रिया 100 सालों से जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘नेता लोग इसे शिफ्ट करने के धोखे में न रहें।’


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार