आरटीओ कार्यालय में पुराने गाड़ियों का काम बंद, अभी तक नहीं लगा पाये है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो करें यह काम, अन्यथा......
आरटीओ कार्यालय में पुरानी गाड़ियों के वाहन स्वामियों का नहीं हो रहा काम
आॅनलाइन पंजीकरण के आधार पर हो रहा कार्य
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव
वाराणसी। वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण आरटीओ कार्यालय में ऐसे वाहनों का किसी भी प्रकार का कार्य न होने से वाहन स्वामी परेशान हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से अप्रैल 2019 के पूर्व की गाड़ियों के वाहन स्वामियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के प्रति लगातार जागरूक किया जाता रहा है। इसके लिए 30 नवम्बर अंतिम तारीख भी दी गयी थी, बावजूद इसके जिन लोगों ने अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा पाए। ऐसे वाहनों का किसी भी तरह का कार्य आरटीओ कार्यालय से नहीं हो रहा है। रोजाना ऐसे लोग कार्यालय से मायूस होकर लौट रहे हैं।
आॅनलाइन पंजीकरण के बाद हो रहा है कार्य
जिन वाहन स्वामियों ने अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आॅनलाइन आवेदन कर दिया है। ऐसे वाहनों का कार्य कार्यालय में पंजीकरण रसीद प्रस्तुत करने के बाद किया जा रहा है।
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आॅनलाइन आवेदन करने वाले वाहन स्वामियों के रसीद दिखाने के बाद आरटीओ संबंधित उनका कार्य किया जा रहा है। आवेदन की जो साइट है उसे प्रदेश भर में एक लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।