बनारस में हादसा: सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, सात लोग बचाये गये, अन्य की तलाश



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मां गंगा में रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। अस्सी घाट से दशाश्वमेध की ओर जा रही नाव जानकी घाट के सामने पलट गई। सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। भेलूपुर थाने की पुलिस और जल पुलिस सहित एनडीआरफ डूबे लोगों की तलाश कर रही है। अभी तक सात लोग बचाए गए हैं। वहीं अभी भी दो लोग गायब बताए जा रहे हैं। 

रविवार शाम अस्सी घाट से नाव पर सवार होकर लोग दशाश्वमेध घाट की ओर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नाव में सवार लोग युवक और युवतियां सेल्फी ले रहीं थी। इसी दौरान क्षमता से अधिक लोगों के कारण नाव डगमगा गई। नाव हिलने से लोग सहम गए और नाव में ही इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान असंतुलित नाव पलट गई। नाव में कितने लोग सवार थे, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सूचना पर कई थानों की पुलिस समेत एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार