मऊ में शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार ट्रक में घुसी, दो की दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़

मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के करजौली गांव के पास शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों की कार ट्रक में घुसने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जब कि इस हादसे से दो दोस्तों की मौत हो गई। बताते चलें कि मऊ जनपद कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा से तीन दोस्त अपनी आर्टिका से रानीपुर थाना क्षेत्र के करहा बारात में सम्मिलित होने पहुंचे थे। 

बुधवार की देर रात करीब 11ः30 बजे अपनी आर्टिका से वापस अपने घर लौट ही रहे थे कि करजौली गांव के पास आर्टिका कार खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार निजामुद्दीनपुरा निवासी एक ही मोहल्ले के अभिषेक सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह 31 वर्ष जो बिजली विभाग में संविदा पद पर कार्यरत था। 

दूसरा दोस्त निखिल विरवानी पुत्र जितेंद्र विरवानी 22 वर्ष जिसकी नगर के भीटी चैराहे पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा दोस्त आशीष तनवानी पुत्र दौलत मल 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार