नहीं रहे सर्वेश्वरी समूह व बाबा कीनाराम क्रीं कुंड स्थल के मंत्री



जनसंदेश न्यूज़        

वाराणसी। सोमवार की अल सुबह सर्वेश्वरी समूह व बाबा कीनाराम स्थल के मंत्री उदहयभान जी का बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड वाराणसी में शिवलोक गमन हो गया है। श्री उदहयभान जी परमपूज्य महाराज श्री बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के चरणों में जीवन पर्यंत अपने को समर्पित कर पूज्य महाराज श्री एवं समूह तथा संस्थान की सेवा में लगे रहे। इनकी असीम कर्मठता एवं समर्पण के कारण परम पूज्य महाराज श्री ने इन्हें अपना मुक्तारेआम घोषित किया था। श्री उदहयभान जी श्री सर्वेश्वरी समूह के मंत्री भी थे। परपुज्य के असंख्यभक्त जानो के प्रिय थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार