रेल पटरी के किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
जनसंदेश न्यूज
गहमर/गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल मार्ग पर होम सिंगल के पास अप लाईन में रविवार की सुबह दस बजें रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों मे खुन से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। युवक की ट्रेन से गिरकर मरने की आशंका जताई जा रही है।
दानापुर रेल मंडल के गहमर स्टेशन के पूरब किलोमीटर संख्या 683ध्1 के पास झाडी मे लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को देखकर राहगीरों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। सफेद व काला चेकदार शर्ट, स्वेटर व काले रंग की पैट पहने युवक के सिर पर चोट के निशान है। मृतक का पैन्ट खुलकर आधा पैरों में फंसा था। शव को देखकर रात मे ही किसी ट्रेन से गिरकर मृत्यु की आशंका बताई जाती है। उधर लाश मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं।
लोगों का कहना रहा कि संभवतः उसकी कही और हत्या कर पटरी के निचे झाड़ियों मे रख दिया होगा। वहीं ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या किए जाने की भी चर्चा होती रही। मामले में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव के पास से कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे शिनाख्त की जा सके। युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरकर हो सकती है। पोस्टमार्टम और पहचान के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी।