जौनपुर में जालसाजों ने कोटेदार के खाते से चालीस हजार रुपये निकाले



जनसंदेश न्यूज़

गौराबादशाहपुर/जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के रवनिया गांव निवासी उसी गांव के कोटेदार सत्यदेव यादव के कस्बे से सटे यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की जिवली शाखा के बचत खाते से जालसाजो ने 40 हजार रुपए उड़ा दिए। 

इसकी जानकारी जब कोटेदार को हुई तो उसके होश उड़ गए उसने बैंक और थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। रवनिया गांव निवासी कोटेदार सत्यदेव यादव का यूनियन बैंक आॅफ इंडिया जिवली मैं खाता संचालित है। कोटेदार जब अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया और पासबुक प्रिंट करवाया तो उसके खाते से 11 दिसंबर, 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को क्रमशः पैसे निकाले गए थे जो कि कुल चालीस हजार थे। सत्यदेव यादव ने  बरदह थाने में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। सोना के बारे में पूछे जाने पर भुक्तभोगी ने बताया कि ना तो उन्होंने कभी कोई विदड्राल साइन किया था और ना ही एटीएम से पैसे निकाले थे। ऐसे में पैसे उनके खाते से कैसे निकल गए उन्हें खुद नहीं पता।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा