मलिन बस्तियों में चलाया स्वच्छता अभियान, सचिव बोली, मलिन बस्तियों को गंदगी मुक्त करना लक्ष्य
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। हेमा शक्ति फाउण्डेशन द्वारा रविवार को भैसासुरघाट की मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई किया गया।
इस मौके पर संस्था की सचिव हेमा शर्मा ने बताया कि पीएम के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने मलिन बस्तियों के साफ-सफाई का वीणा उठाया है। कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ से है, इसलिए उनका लक्ष्य है कि मलिन बस्तियों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना और उनके सामजिक व आर्थिक रूप से मजबूत करना है।
इस मौके पर आकाश यादव, आरपी गुप्ता, सत्येन्द्र शर्मा, सुनील यादव, सुधा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा ने किया।