आजमगढ़ में आधा दर्जन बदमाशों ने असलहे के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मी से लाखों लूटे
जनसंदेश न्यूज
माहुल/आजमगढ़।जनपद में लाख कोशिशों के बाद भी क्राइम घटने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को देर शाम अहिरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चाैक के समीप पेट्रोल पंप पर तीन बाइकों से नकाबपोश व मास्क बांधे छह बदमाश आ धमके। पेट्रोल पंप पर मालिक अजय यादव व अन्य लोगों के मौजूद होने के चलते बदमाश इधर-उधर समय बिताए।
उसके बाद अलग-अलग तीनों बाइकों में पेट्रोल भी भराया। जैसे ही पंप मालिक अपने वाहन से चांदनी चाैैक बाजार की तरफ निकले तभी बदमाश अपने असली तेवर में आ गए। एक बदमाश पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा हो गया जबकि तीन बदमाश तीनों बाइकों को संभाल लिए। अन्य दो बदमाश असलहा लेकर अंदर चेंबर में घुस गए और कर्मचारी संदीप के पास मौजूद 1,07,000 कब्जे में ले लिया और इसके बाद असलहा लहराते हुए सभी मौके से फरार हो गए।
बदमाशों के हाथों में असलहा देख मौजूद पंप कर्मियों ने रोकने की हिम्मत नहीं की। घटना की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही एसपी सुधीर कुमार सिंह भी पेट्रोल पंप पहुंच गए और उन्होंने जांच पड़ताल की। मौके पर एसपी के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, आसपास के थाने के एसएचओ समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।